क्षेत्रीय समाचार

चमोली के सकंड गांव के लिए मोटर मार्ग का सर्वे पूरा, अब 12.5 किमी होगी सड़क की लंबाई

गौचर, 10 जनवरी (गुसाईं)। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लंबे समय से यातायात सुविधा से वंचित सकंड गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है। विभाग के अनुसार प्रस्तावित मोटर मार्ग की कुल लंबाई अब 12.5 किलोमीटर होगी।

गौरतलब है कि आज़ादी के 78 वर्ष बाद भी सड़क सुविधा से वंचित सकंड गांव के ग्रामीणों ने 5 जनवरी को कर्णप्रयाग में जुलूस प्रदर्शन करने के बाद धरना शुरू किया था। आंदोलन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर शीघ्र सर्वेक्षण शुरू करने के निर्देश दिए थे।


इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने पिछले तीन दिनों तक नए सिरे से सर्वेक्षण किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नया मार्ग 9.5 किलोमीटर लंबा प्रस्तावित किया गया है, जबकि पहले से निर्मित सड़क की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है। इस प्रकार कुल मार्ग की लंबाई 12.5 किलोमीटर होगी।

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग में कुल 10 बैंड (हेयरपिन मोड़) आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर सर्वेक्षण से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब अगली प्रक्रिया के तहत वन विभाग द्वारा पेड़ों की गणना की जाएगी, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
पेड़ों की संख्या कम रखने का प्रयास
ग्राम प्रधान शिवानी चौधरी ने बताया कि पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार बौंला बैंड से सकंड गांव तक की दूरी लगभग 7 किलोमीटर आंकी गई थी, जिसमें से 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण पहले ही हो चुका है। शेष मार्ग के निर्माण को वन भूमि में पेड़ों की अधिक संख्या के कारण स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
उन्होंने कहा कि नए सर्वेक्षण में मार्ग की लंबाई भले ही बढ़ गई हो, लेकिन इसमें पेड़ों की कटान न्यूनतम रखने का पूरा प्रयास किया गया है, ताकि वन विभाग से स्वीकृति मिलने की संभावना बढ़ सके। अब आगे की कार्रवाई सरकार के निर्णय पर निर्भर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!