सकंड गांव के लिए मोटर मार्ग का पुनः सर्वे शुरू, तीसरी बार नाप-जोख

—दिग्पाल गुसाईं की रिपोर्ट—
गौचर, 8 जनवरी। विकास खंड कर्णप्रयाग के दूरस्थ सकंड गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने की दिशा में एक बार फिर पहल की गई है। लोक निर्माण विभाग ने गांव तक सड़क निर्माण के लिए पुनः सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि आज़ादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद सकंड गांव अब तक सड़क सुविधा से वंचित है। वर्षों से मोटर मार्ग की मांग कर रहे ग्रामीण कई बार आंदोलनों और यहां तक कि चुनाव बहिष्कार जैसे कदम भी उठा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासनों के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ।

इसी क्रम में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आसपास के गांवों के लोगों के सहयोग से 5 जनवरी को कर्णप्रयाग तहसील में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। आंदोलन को गंभीर होता देख क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए आंदोलन को समर्थन दिया और अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर मोटर मार्ग के सर्वेक्षण का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
विधायक के हस्तक्षेप का असर यह रहा कि गुरुवार को ग्राम प्रधान शिवानी चौधरी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गांव में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया। इस दौरान महिला मंगल दल अध्यक्ष हिमांती देवी सहित मोहित चौधरी, हार्दिक बिष्ट, पुष्पा देवी, देवराज सिंह, पंकज देवली, महेंद्र सिंह, महेंद्र बिष्ट, अमित बिष्ट, गौरव बिष्ट, रघुबीर बिष्ट, कुंवर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
लोक निर्माण विभाग की ओर से अवर अभियंता नरेंद्र कुमार, हरेंद्र रावत, विकेंद्र रावत और प्रवीन रावत ने सर्वेक्षण कार्य किया। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर मार्ग के लिए यह तीसरी बार सर्वे किया जा रहा है और अब उन्हें उम्मीद है कि इस बार सर्वे केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सड़क निर्माण का सपना साकार होगा।
