क्षेत्रीय समाचार

प्रमाण पत्र वितरण के साथ घरगांव में सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन

गजा (टिहरी), 15 मार्च।  विकास खंड चम्बा के ग्राम पंचायत घरगांव में  ग्रामीण जन विकास संस्थान के द्वारा टी.एच. डी. सी भागीरथी पुरम के सेवा मद के माध्यम से चार माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सेवा मद के वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी महेंद्र सिंह राणा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया।

टी.एच . डी. सी.सेवा मद के वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी महेंद्र सिंह राणा ने सिलाई प्रशिक्षण लेन वाली महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 4 माह के प्रशिक्षण लेने के बाद काफी हद तक लाभ मिलेगा।

ग्रामीण जन विकास संस्थान के संरक्षक प्रवीन पंवार ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण लेने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। अब महिलाएं अपने घर के कपड़े स्वयं सिलाई कर रही हैं । संस्थान की ओर से 30 सिलाई मशीन निशुल्क दी गई हैं, जिससे ग्रामीण महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा।

ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती सोनी देवी तथा मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के सह प्रभारी विलेंदर सिंह असवाल ने टी. एच. डी. सी. के अधिकारी महेंद्र सिंह राणा व ग्रामीण जन विकास संस्थान के संरक्षक प्रवीन पंवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जाने चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता कुशवीर सिंह पुंडीर ने अनुरोध किया कि गाँव में जल संचय, जल संरक्षण के लिए पेयजल टैंक निर्माण एवं स्वरोजगार के लिए मसरुम प्रशिक्षण सेवा मद से दिया जाय।

समापन अवसर पर कमल सिंह पुंडीर, अनिता देवी, सुषमा देवी, रतन सिंह पुंडीर, रिया पुंडीर व अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!