आपदा में शिक्षकों ने बढ़ाया मदद का हाथ ; 2.16 लाख की राशि से राहत वितरण

गजा/चम्बा, 7 अक्टूबर (डीपी उनियाल)।/चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए शिक्षकों ने संवेदना और सहयोग की मिसाल पेश की है। शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के सहयोग से कुल 2,16,700 रुपये की राशि एकत्र की गई, जिसे आपदा पीड़ित परिवारों के बीच वितरित किया गया।
इस राशि में से 9 मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक 5000 रुपये, कुल 45 हजार रुपये, 55 क्षतिग्रस्त घरों के प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 3000 रुपये, कुल 1 लाख 65 हजार रुपये, तथा गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को 6700 रुपये प्रदान किए गए।
यह राहत राशि जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल सचिव सैन सिंह नेगी की अगुवाई में संचालित एक मानवीय मुहिम के तहत जुटाई गई। इस अभियान में गढ़वाल मंडल के विभिन्न ब्लॉकों और जनपदों के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली (चम्बा) के प्रवक्ता घीमन सिंह रावत ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आपदा पीड़ितों के प्रति मानवीय संवेदना प्रकट करना था। उन्होंने कहा कि, “शिक्षकों ने इस कठिन समय में न सिर्फ कलम से, बल्कि करुणा और सहयोग से भी समाज का मार्गदर्शन किया है।”
ज्ञात हो कि 28 अगस्त और 17 सितम्बर 2025 की रात को ग्राम धुर्मा सेरा और कुंतरी (नंदानगर, चमोली) में बादल फटने की घटनाओं से भीषण तबाही मची थी। इस आपदा में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी, जबकि अनेक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
इस राहत अभियान में राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सैन सिंह नेगी, हिम्मत सिंह रावत, शैलेंद्र पुंडीर, प्रेम नौटियाल, खुशाल सिंह नेगी, देवेंद्र सिनवाल, दलबीर सिंह विष्ट, रणबीर नेगी, संजय पुरोहित, गंगा सिंह रावत, पंकज मिंगवाल, श्रीमती वंदना कोठियाल (हाई स्कूल ओबरी, चम्बा) सहित अनेक शिक्षकों और समाजसेवियों का योगदान रहा।
