आपदा/दुर्घटना

आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़े शिक्षकों और कार्मिकों के हाथ

 

मुहिम के तहत जुटाई गई दो लाख से अधिक धनराशि पीड़ितों को बांटी


गोपेश्वर, 5 अक्टूबर ( महिपाल गुसाईं) । नंदानगर ब्लॉक के अध्यापकों की पहल पर उत्तराखंड के तमाम जनपदों के अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बीती 17 सितम्बर को नंदानगर ब्लॉक के विभिन्न गांवों पर बरसी आफत के पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाया है और अपने स्तर से प्राप्त सहयोग राशि प्रभावितों को वितरित की गई।
विकास खंड नंदानगर के बैंड बाजार में पहले 28 अगस्त और उसके बाद 17 सितंबर की रात्रि को ग्राम धुर्मा, सेरा एवं कुंतरी में बादल फटने से भारी त्रासदी हुई थी। इस आपदा में नौ लोग काल के गाल में समा गये थे जबकि तमाम घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे।

प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए शिक्षकों द्वारा एक मुहिम चलाई गई जिसमें तमाम विकास खंड से लेकर तमाम जनपदों के अध्यापक बंधु, अध्यापिका बहिनों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई। इस मद में कुल धन राशि 216700 प्राप्त हुई। इस धनराशि को प्रति मृतक के परिजनों के लिए 5000 रुपये के तहत कुल 45000 हजार रुपए दिए गये और जिन लोगों के मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त थे, उनके परिजनों को 3000 रुपये प्रति व्यक्ति दिए गए।

इस तरह आपदा से क्षतिग्रस्त 55 भवन स्वामियों को 165000 (एक लाख पैंसठ हजार रुपए) प्रभावितों को वितरित किए गए।

आपदा में गंभीर रूप से घायल दो लोगों कुंवर सिंह एवं आशुतोष को 6700 रुपये की सहयोग राशि दी गई। आपदा प्रभावित लोगों को धनराशि वितरण करने के लिए राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, सैन सिंह नेगी, खुशाल सिंह नेगी, देवेन्द्र सिनवाल, प्रेम नौटियाल, हिम्मत सिंह रावत, शैलेन्द्र पुंडीर, दलबीर बिष्ट, रणबीर नेगी, संजय पुरोहित, गंगा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!