क्राइम

प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमले ने तूल पकड़ा, आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

 

गौचर, 27 दिसंबर (गुसाईं)। नारायणबगड़ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पैठाणी में कार्यरत सहायक अध्यापक रघुबीर सिंह गुसाईं पर हुए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण में अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन भी आगे आ गया है और आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बनेला गांव के निवासी रघुबीर सिंह कई वर्षों से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पैठाणी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि 14 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वे भोजन कर सोने की तैयारी ही कर रहे थे कि तभी गांव के ही अरुण पुत्र गंगा सिंह नेगी, मनबर सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, रघुबीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह गुसाईं और बिक्रम सिंह पुत्र सुजान सिंह उनके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।

शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। रघुबीर सिंह का आरोप है कि इस हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता गंगा सिंह पुत्र खिलाफ सिंह है, लेकिन उसके विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमले में उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और कान का पर्दा भी फट गया, जिसके चलते उनका इलाज इस समय देहरादून में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद नारायणबगड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और फिर धराली थाना व उपजिलाधिकारी थराली को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने नामजद चारों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज तो कर लिया है, लेकिन पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है।

उन्होंने कहा कि वे घर पर अकेले रहते हैं जबकि उनका परिवार देहरादून में रहता है, ऐसे में उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता है। उधर, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों पर कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!