टीएमयू में नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर परखी जाएगी तकनीकी दक्षता
एफओईसीएस की ओर से होंगी आधा दर्जन प्रतियोगिताएं, स्टुडेंट्स करेंगे प्रतिभाग
ख़ास बातें
- इन प्रतिस्पर्धाओं के लिए 19 को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति
- प्रो. द्विवेदी बोले, स्टुडेंट्स होंगे न्यू इंनोवेशन्स से अवेयर
- ई-सर्टिफिकेट्स के संग विजेताओं को दिए जाएंगे अवार्ड

-Prof. Shyam Sunder Bhatia
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस की ओर से नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता परखी जाएंगी। प्रोजेक्ट मॉडल प्रजेंटेशन, पोस्टर प्रजेंटेशन, पावर प्वांइट प्रजेंटेशन, टेक्निकल ब्लॉॅग राइटिंग, कोडिंग कॉन्टेस्ट, टेक्निकल क्विज सरीखी प्रतिस्पर्धाएं होंगी। नेशनल टेक्नोलॉजी डे- 11 मई को एलटी-2 में पूर्वाहन 11 बजे इन प्रतियोगिताओं का शंखनाद होगा। इन तकनीकी मुकाबलों में इंजीनियरिंग और सीसीएसआईटी के सभी स्टुडेंट्स शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने कहा, ऐसी प्रतिस्पर्धाओं से स्टुडेंट्स का न केवल मनोबल बढ़ेगा बल्कि छात्र न्यू इंनोवेशन्स से अवेयर भी होंगे। एचओडी डॉ. एके सक्सेना ने बताया, सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट तो दिए जाएंगे, जबकि विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
एफओई की इवेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ. गुलिस्ता खान, सीसीएसआईटी के इवेंट को-ऑर्डिनेटर- श्री रूपल गुप्ता, प्रोजेक्ट मॉडल प्रजेंटेशन के को-ऑर्डिनेटर- डॉ. पंकज गोस्वामी ने बताया, प्रोजेक्ट मॉडल प्रजेंटेशन के श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, पोस्टर प्रजेंटेशन के श्री आशीष विश्नोई और श्री अरूण गुप्ता, पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के मिस अनु शर्मा, डॉ. अर्पित जैन और डॉ. गरिमा गोस्वामी, टेक्निकल ब्लाग राइटिंग के मिस रोहिला नाज़, श्री विवेक कुमार और मिस इंदु त्रिपाठी, कोडिंग कॉन्टेस्ट के श्री अजय चक्रवर्ती और श्री हरजिंदर, टेक्निकल क्विज के श्री उमेश, डॉ.एमके चिनी, डॉ. विष्णु, मिस निशा सहल, श्री अजय रस्तोगी को-ऑर्डिनेटर्स होंगे।