चमोली जिले से 10 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

गौचर से दिग्पाल गुसाईं –

अटल उत्कृष्ट राइका रुड़की में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव में जनपद चमोली से पांच उप-विषयों में 10 बाल बैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया।

जिला विज्ञान समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में जनपद के बाल बैज्ञानिकों की टीम ने राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग किया।

 

बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में पांच उप विषय थे जिसमें जनपद चमोली के 10 बच्चों ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग की संगणात्यक चिंतन में राइका ग्वाड़ देवलधार के अनुराग ने प्रथम,संचार में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैण के नीरज रावत ने प्रथम,राइका सावरीसैंण के युवराज ने तृतीय, राइका आदिबद्री की आस्था ने द्वितीय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैण की मिहिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

सीनियर वर्ग के संगणात्मक चिंतन में राइका गैरसैण के कमलेश आगरी ने प्रथम राइका ग्वाड़ देवलधार के पअभिषेक ने तृतीय,संचार परिवहन में राइका गैरसैण के तरुण शाह ने तृतीय, पर्यावरण किए जीवनशैली में राइका गैरसैण के मेहजबी ने प्रथम लंगासू की अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

error: Content is protected !!