क्षेत्रीय समाचार

ज्योतिर्मठ में एकल अभियान के दस दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ

 

ज्योतिर्मठ, 5 नवंबर (कपरुवाण)। उत्तराखंड संभाग के अंतर्गत गोपेश्वर अंचल के दस दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ गुरुद्वारा परिसर, ज्योतिर्मठ में मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन सत्र में गोपेश्वर अंचल प्रभारी अतुल शाह ने एकल अभियान के कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज में आचार्यों की भूमिका को विस्तार से बताया।

जोशीमठ नगर कार्यवाह द्ववेश्वर प्रसाद थपलियाल ने एकल अभियान के कार्यों की सराहना करते हुए नवीन आचार्य बहनों से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गुणवत्ता के साथ कार्य विस्तार का आह्वान किया।
पीपलकोटी संच अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद हटवाल ने कहा कि एकल अभियान से जुड़ना उनके लिए सुखद अनुभव रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही आचार्य बहनों को शुभकामनाएँ दीं।
ओमप्रकाश डोबाल ने कहा कि आचार्य बहनें विषम परिस्थितियों में भी उत्साहपूर्वक कार्य कर रही हैं और देश एवं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भारतीय संस्कृति के संरक्षण का अद्वितीय कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तपोवन संच के अध्यक्ष भालचंद्र चमोला ने की। उन्होंने एकल अभियान के मार्गदर्शक स्वर्गीय स्नेहपाल बाबूजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समापन सत्र की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन रश्मि नेगी ने किया। इस अवसर पर अंचल टोली और संच टोली के लगभग 45 आचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!