पोखरी क्षेत्र में भालू का आतंक: गौशाला तोड़कर दुधारू गाय को मार डाला
पोखरी, 8 दिसंबर (राणा)। क्षेत्र में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग गांवों में भालुओं के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में बीती रविवार रात देवर गांव में भालू ने आशीष कुमार की गौशाला पर हमला कर दिया।
भालू ने गौशाला तोड़कर एक दुधारू गाय को मार डाला और उसका बड़ा हिस्सा नोचकर खा गया, जबकि दूसरी गाय को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया गया कि मृत दुधारू गाय ने केवल 15 दिन पहले ही एक बछिया को जन्म दिया था। हमला इतना भीषण था कि भालू गाय को घसीटते हुए गौशाला से लगभग 300 मीटर दूर कबरी गदेरे की झाड़ियों में ले गया, जहाँ उसका शव मिला।
सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने वन आरक्षी दिनेश सिंह सहित वन कर्मियों को मौके पर भेजा। ग्रामीणों और वन विभाग की संयुक्त खोजबीन के दौरान गाय झाड़ियों में मृत अवस्था में मिली।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया हमला भालू का ही प्रतीत होता है।
पीड़ित आशीष कुमार का प्रार्थना पत्र रजिस्टर में दर्ज कर मुआवजा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
