रिखणीखाल व नैनीडान्डा ब्लॉकों के सीमावर्ती गावों में भी गुलदार का आतंक
-रिखणीखाल से प्रभुपाल रावत-
रिखणीखाल व नैनीडान्डा ब्लॉक के सरहद पर बसा गाँव तोलियोडान्डा भी गुलदार के आतंक के साये में है। ग्रामीण सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे है।
वन पंचायत सरपंच विनोद मैन्दोला ने जानकारी दी है कि ग्राम तोल्योडाडा व उसके निकटवर्ती गांवों सौडाडान्डा,पोखार आदि गाँवो में तीन चार दिन से गुलदार का आतंक फैला हुआ है।वहाँ के जनमानस,पालतू जानवर गुलदार से बुरी तरह डरे हुए है।पशुओं को भी आशंका हो गई है कि अब जान खतरे में है।लोग पशुओं को खूंटे से खोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।
गुलदार हर रोज गोशालाओं के दरवाजे खटखटा रहा है।और तो और दरवाजे की कुंडी,चटकनी व होगण पर भी जोर आजमाइश कर खोलने की कोशिश कर रहा है।
ये गाँव आधा रिखणीखाल व आधा नैनीडान्डा ब्लॉक में आते है।दो विकास खंडों में होने से विकास से कोसों दूर है।इस गाँव की हमेशा अनदेखी ही हो रही है।
गाँव वालों की मांग है कि हमारे गाँव में भी पिंजरा लगाने की सख्त जरूरत है।ताकि गुलदार को भी एहसास हो कि मेरे लिए भी तैयारी हो रही है।लोग डर के मारे बाजार व घनी बस्ती व जंगल विहीन गांवों की ओर जाने का मूड बना रहे हैं या अपने सगे सम्बन्धी या रिश्तेदारों के यहाँ रहने का ठौर तलाश रहे हैं।
