पोखरी के गांव में प्रधान की पत्नी पर भालू का हमला, पूरे क्षेत्र में वन्यजीवों की दहशत
पोखरी, 14 दिसंबर (राणा)। विकासखंड पोखरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिनाऊ पल्ला में भालू के हमले से ग्राम प्रधान की पत्नी घायल हो गईं। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिनाऊ पल्ला के प्रधान तेजपाल रावत निर्मोही की पत्नी सरोजनी देवी बुधवार सुबह गांव से लगभग 200 मीटर दूर अन्य महिलाओं के साथ खेतों में घास काटने गई थीं। इसी दौरान बाज के पेड़ों और झाड़ियों में छिपे दो भालुओं में से एक ने अचानक सरोजनी देवी पर हमला कर दिया और नाखून से उनके सिर पर वार किया। महिलाओं के शोर मचाने पर दोनों भालू जंगल की ओर भाग गए।
प्रभारी थानाध्यक्ष रुकम सिंह नेगी ने बताया कि भालू के नाखून से सिर में चोट आई है, हालांकि चोट गंभीर नहीं है। महिला को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पोखरी लाया गया था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता ने बताया कि सरोजनी देवी को सिर में हल्की चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य पाई गई, जिसके चलते उन्हें घर भेज दिया गया।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान तेजपाल रावत निर्मोही ने क्षेत्र में भालुओं की बढ़ती सक्रियता पर गहरी चिंता जताते हुए वन विभाग से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र की जनता को वन विभाग के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उधर, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
