पोखरी के पाब गांव में भालू का आतंक, ग्रामीणों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

पोखरी, 21 नवंबर (राणा)। ग्राम पंचायत पाव में भालू और अन्य जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही घटनाओं से भयभीत ग्रामीणों ने केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग, नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि 19 नवंबर को घास लेने गई रामेश्वरी देवी (पत्नी अनिल कुमार) पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अगले दिन सुबह वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर उन्हें जंगल से बरामद किया। घायल महिला का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। इससे पहले भी गांव की एक अन्य महिला पर भालू हमला करने का प्रयास कर चुका है।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले दिनों भालू ने घास काटने गई 10–15 महिलाओं पर भी हमला करने की कोशिश की, जबकि सड़क पर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचाया। शाम ढलते ही भालू ग्रामसभा के आसपास दिखाई देने लगता है, जिससे लोगों में भारी दहशत का माहौल है। जंगली जानवरों के कारण खेती-बाड़ी भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने मांग की कि :
- उन्हें भालू के आतंक से तत्काल राहत दिलाई जाए,
- जरूरत पड़ने पर भालू को पकड़ने या मारने की अनुमति दी जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में संजय भंडारी, यतीश चमोला, सुबोध कांत, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र असवाल, टीका लाल, गणेश पंत, संजय असवाल, यशपाल, दीपक भंडारी, अनिश शाह, राजेंद्र सिंह, मनोज भंडारी, यशवंत सिंह, धर्मानंद सेमवाल, धीरेन्द्र भंडारी, बीरेंद्र सिंह, दर्शन टम्टा सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे
- घनी झाड़ियों की सफाई रखें,
- अकेले जंगल या खेत न जाएँ,
- समूह में ही कार्य करें।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीमें क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं और लगातार गश्त की जा रही है।
