थराली आपदा: मृतकों और मकान क्षतिग्रस्त प्रभावितों को ₹5-5 लाख की सहायता राशि तत्काल जारी करने के सीएम धामी के निर्देश
देहरादून, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार देर रात सचिवालय स्थित आपदा परिचालन केंद्र में चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आई आपदा की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों और मकान क्षतिग्रस्त प्रभावित परिवारों को ₹5-5 लाख की सहायता राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों के तात्कालिक पुनर्वास और राहत सामग्री की आपूर्ति में कोई देरी न करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि थराली सहित सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली की तत्परता से किए गए कार्यों की सराहना की और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमों के योगदान की भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बेघर हुए लोगों के लिए तत्काल आवास व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और सभी आवश्यक सामग्री एक साथ दी जाए।
उन्होंने स्याना चट्टी क्षेत्र से पानी की निकासी की व्यवस्था शीघ्र करने, प्रभावित इलाकों में बिजली, पानी, सड़क नेटवर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राहत सामग्री और राशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में उत्तरकाशी के धराली, पौड़ी के सैजी और चमोली के धराली क्षेत्रों में आई आपदाओं के पैटर्न का वैज्ञानिक अध्ययन करने के लिए प्रतिष्ठित एजेंसियों के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की एक समिति गठित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए।
सीएम धामी ने आगामी दो दिनों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को पूरी तैयारी रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन सामग्री व उपकरण अग्रिम रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित व्यक्ति तक समय पर सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी सहित अन्य जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

