Front Page

आखिर थराली को मिल ही गया एक उप जिलाधिकारी

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 20 मार्च। आखिरकार तीन माह से अधिक समय के लंबे समयांतराल बाद थराली तहसील को स्थाई उपजिलाधिकारी मिल ही गए हैं, नवनियुक्त उपजिलाधिकारी ने यहां पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।स्थाई एसडीएम मिलने पर थराली तहसील के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल 7 दिसंबर 2024 को यहां पर तैनात उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता की पदोन्नति होने के बाद से थराली तहसील में एसडीएम का पद रिक्त हो गया था। उसके बाद से ही व्यवस्था के तहत तहसील के कार्यों का संचालन हो रहा था। जिससे थराली के साथ ही देवाल एवं नारायणबगड़ तहसील के नागरिकों के साथ ही तहसील में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा विभिन्न मंचों से स्थाई एसडीएम की तैनाती की लगातार शासन, प्रशासन से मांग की जा रही थी। जिसके फलस्वरूप यहां पर स्थायी एसडीएम की तैनाती कर दी गई हैं।
—–
बुधवार को टिहरी जिले के कीर्तिनगर तहसील से स्थानांतरित हो कर चमोली जिले में पहुंचे उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट को तहसील थराली मे तैनात किया गया है। बुधवार को नवनियुक्त एसडीएम पंकज भट्ट ने थराली पहुंच कर 33 वें एसडीएम के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। तहसील थराली में पहुंचने पर तहसीलदार अक्षय पंकज, रजिस्टार कानूनगो अशोक नौटियाल,नाजिर बलवीर लाल, प्रकाश गड़िया,राजस्व निरीक्षक नवल किशोर मिश्रा,रोबिट सिद्धकी, राहुल कुमार आदि ने नवनियुक्त एसडीएम का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!