आपदा/दुर्घटना

थराली आपदा: विधायक और राज्य मंत्री ने पीड़ितों का किया हालचाल, राहत कार्यों की सराहना

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली। विधानसभा क्षेत्र थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार चौथे दिन भी ग्राउंड जीरो पर सक्रिय रहे। उन्होंने सरकारी राहत कार्यों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मिल रही मदद के लिए आभार जताया।

मंगलवार को तहसील कार्यालय में गुरू रामराय विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा भेजी गई राहत किटों का वितरण करते हुए विधायक टम्टा ने कहा कि आपदा के पहले दिन से ही प्रशासन ने पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में उत्कृष्ट कार्य किया। उन्होंने आरएसएस, रेडक्रॉस और अन्य संस्थाओं द्वारा राहत कार्यों में सहयोग को सराहते हुए कहा कि इससे प्रभावित लोगों को निश्चित रूप से बड़ा सहारा मिला है।

थरालीजड़ी-बूटी सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष एवं दर्जाधारी राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल ने मंगलवार को थराली और चेपड़ो में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना को बेहद दुखद बताया।

राज्य मंत्री घुनियाल ने कहा कि थराली ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में आई इस आपदा ने आम जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा थराली को विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि इससे पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। घुनियाल ने केंद्र और राज्य सरकार का विशेष पैकेज के लिए आभार भी प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!