थराली पुलिस ने 963 ग्राम चरस के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार
तस्करी का वाहन सीज: एसपी बोले, “नशा मुक्त चमोली हमारा मिशन”
– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 4 दिसंबर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थराली थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों को 963 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने नशा ले जा रहे वाहन को भी सीज कर दिया है।
थाना थराली के अनुसार, पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में देवाल तिराहा पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान देवाल से थराली की ओर आ रही बोलेरो (यूके 11 टीए 1029) को रोककर जांच की गई।
वाहन चालक पंकज सिंह (26 वर्ष), पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम घेस, विकासखंड देवाल, पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर वाहन की गहन तलाशी ली गई तो पीछे की डिक्की में टेप से लिपटे एक बैग से 963 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। तस्कर को लग रहा था कि वह नशे की खेप सुरक्षित पहुंचा देगा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसके इरादे नाकाम कर दिए।
बरामदगी के आधार पर पंकज के खिलाफ मुकदमा संख्या 38/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की गई। चरस के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया गया है।
पूछताछ में खुलासा, दूसरा तस्कर भी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष पोखरी देवेंद्र पंत द्वारा कड़ी पूछताछ में पंकज ने खुलासा किया कि वह चरस को प्रीतम पंवार (32 वर्ष), पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी वार्ड 14 आदर्श ग्राम, कोतवाली ऋषिकेश के पास पहुंचाने के लिए ले जा रहा था। उसने बताया कि इस डिलीवरी के लिए प्रीतम ने उसे 50,000 रुपये दिए थे।
सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी व खुफिया इनपुट के आधार पर प्रीतम पंवार को ट्रेस किया। पूछताछ में उसने भी पंकज को चरस लाने के लिए 50,000 रुपये देने की बात स्वीकार की। तथ्य पुष्ट होने पर मौके पर ही उसे धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
“नशा मुक्त चमोली हमारा मिशन”—एसपी
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए नशा कारोबारियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा:
“नशा मुक्त चमोली हमारा मिशन है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कानून के सबसे कठोर प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर समय सतर्क है और नशे के सौदागरों पर निर्णायक प्रहार जारी रहेगा।”
नए एनडीपीएस कानून में मादक पदार्थों की खरीद–फरोख्त, परिवहन या खेती करने वालों के लिए और भी कड़े दंड का प्रावधान है। दोनों तस्करों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया, अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह, दौलत सिंह, कांस्टेबल नीतीश, खुशहाल, राकेश, होमगार्ड राकेश, दीवान गुड्ड तथा पीआरडी जवान रमेश शामिल थे।
थराली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा है और स्थानीय जनता ने पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है।
