अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, देवाल पुलिस ने पकड़ा रेत बजरी का ट्रक
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 25 जून। अवैध खनन के खिलाफ थराली थाना पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत सोमवार की देर रात देवाल चौकी पुलिस ने एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाए जा रहे वाहन को पकड़ कर उसे सीज कर दिया है।
थराली थाने के थानाध्यक्ष देवेंद्र पन्त ने बताया सोमवार की देर रात नंदकेसरी देवाल से एक वाहन संख्या यूके 07 सीबी 3494 में चालक नवीन जोशी पुत्र लीलानंद जोशी निवासी थराली द्वारा अवैध रूप से रेत बजरी ले जाया जा रहा था,जिसे देवाल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विनोद रावत ने पकड़ लिया जिस पर उन्होंने वाहन को सीज कर दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लगे खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया हैं।