क्षेत्रीय समाचार

थराली पुलिस ने सुदूर रतगांव जा कर जागरूकता शिविर लगाया

 

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 15 अप्रैल। थाना पुलिस थराली ने विकास खंड थराली के सुदूरवर्ती गांव रतगांव जा कर राजकीय इंटर कालेज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसके साथ ही गांवों में एक चौपाल का भी आयोजन किया गया।

थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सुदूरवर्ती गांव रतगांव में पहूंची जहां पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को महत्वपूर्ण सामाजिक एवं कानूनी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने महिला सुरक्षा, बाल अधिकारों,बाल सुरक्षा, यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, ड्रग्स उन्मूलन, साइबर अपराध और नए कानूनों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने छात्रों को इन मुद्दों को गंभीरता से लेने और उनके निवारण के उपायों के बारे में बताया। कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्राओं को महिला सुरक्षा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई छात्रा निधि फर्स्वाण को नकद धनराशि से पुरस्कृत करते हुए अन्य छात्र, छात्राओं को भी प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कालेज के बाद पुलिस टीम ने गांव में एक चौपाल लगाई जिस में थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए गांव में सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सौहार्द कायम रहने से कई तरह की छोटी-छोटी समस्याओं का स्वयंम ही निराकरण हो जाता है।

एसओ ने ग्रामीणों को पुलिस को हरसंभव सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने तमाम कानूनी पहलुओं की पुलिस टीम से जानकारी मांगी।इस टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, खुशहाल सिंह, होम गार्ड कुलदीप सिंह आदि सामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!