Front Page

धूमधाम से मनाया गया खुशीराम पुस्तकालय का 103  वां स्थापना दिवस 

 

पर्यावरणविद जगदीश बाबला के क्रिया कलापों  पर प्रकाशित अभिनन्दन गन्ध “हरदिल अजीज जगदीश बाबला का” का हुआ लोकार्पण : का हुआ लोकार्पण  तीन विभूतियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान 

देहरादून, 6 अक्टूबर। उत्तराखंड के प्राचीन पुस्तकालयों में से एक देहरादून स्थित महात्मा खुशीराम पुस्तकालय एवं वाचनालय का 103वां स्थापना दिवस भव्य रूप से पुस्तकालय परिसर में आयोजित किया गया। पूर्व की भांति हवन एवं माँ सरस्वती की वन्दना के उपरान्त संस्था द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों हेतु आरम्भ किये गये कम्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन मुख्यातिथि कर्नल अजय कोठियाल द्वारा किया गयाा इस अवसर पर प्रदेश की विभूतिया  भी सम्मानित की गयीं ।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि कर्नल अजय कोठियाल एवं संस्थाध्यक्ष श्री विजय बंसल (सेवानिवृत आई०ए०एस० ) एवं पर्यावरणविद जगदीश बाबला, संस्था महासचिव श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
Photo:    विशिष्ठ सेवा के लिये कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर  पुस्तकालय की  स्थापना के संबन्ध में विशेष जानकारी देने के उपरान्त शुभारम्भ किये गये कम्यूटर प्रशिक्षण के संबन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी, जिसके उपरान्त पर्यावरणविद जगदीश बाबला के क्रिया कलापों पर आधारित उनके समाज सेवा के 50 वर्ष (1974-2023) पूर्ण होने पर प्रकाशित अभिनन्दन गन्ध “हरदिल अजीज जगदीश बाबला का मुख्यातिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
इस समारोह में  सभी वक्ताओं ने बाबला के विगत 50 वर्षों के दौरान किये गये कार्यों की भूरि -भूरी प्रशांसा की गयी। संस्थाध्यक्ष श्री विजय बंसल द्वारा स्वागत, संबोधन एवं संस्था महासचिव संजय श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Photo : पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार एवं  लेखक जय सिंह रावत  को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान हिमालयन पर्यावरण सोसाइटी द्वारा समाज को अपनी विशिष्ठ सेवायें दे रही विभूतियों का भी सम्मान किया गया। सर्वप्रथम विशिष्ठ सेवा के लिये कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरीश चन्द गुरुरानी जी एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रेष्ठ लेखक श्री जय सिंह रावत  को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया।
इसी के साथ योग के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्यों के लिये जहां श्रीमती विजय निझोंन को सम्मानित किया गया वहीं संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री गिरीश चन्द्र पंचोली जो शहर से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाये, को बाद को किसी कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने की बात कही गयी। कार्यक्रम में राहुल एस० मार्कण्डे को भी उनकी इमानदारी के लिये शॉल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना निशा मार्कण्डे ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कवि राजेन्द्र निर्मल, वर्तिका त्रिपाठी, रोहित कोचगवे, वरिष्ठ कलाकार ज्ञानेन्द्र कुमार, साहित्यकार डॉ लक्ष्मी कांत त्रिपाठी विमल, एडवोकेट दिप्ती शर्मा, डॉ० राजेश डोभाल, हरिओम पाली, पर्यावरण विद चन्दन सिंह नेगी, वरिष्ठ शास्त्रीय संगीत गुरू उत्पल सामंत जी, डॉ मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री दिनेश पालीवाल जी, लेखक आर०के० सब्बरवाल, पत्रकार वी०के० शर्मा एवं गिरीश पंत, एड० अनिता, गशोधर कोठियाल, पीताम्बर जोशी, डॉ० सरस्वती सिंह, नीशा कौशिक मार्कण्डे, अंजुला सागर (गहात्मा खुशीराम जी की पणपोती), एड० काजल जोशी, शौहर जलालाबादी, श्रीमती मधु बसल, रूप चन्द गुरुजी आदि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!