अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की घोषणा पर कांग्रेस ने जताई आशंका
गोदियाल ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में सैन्य वाहन दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून, 23 जनवरी: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में सैन्य वाहन दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई सीबीआई जांच की घोषणा का हश्र भी पेपर लीक मामले में की गई सीबीआई जांच की घोषणा जैसा ही होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में अब तक सीबीआई की ओर से कोई स्पष्ट बयान या प्रगति की जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे जनता के बीच सवाल खड़े हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन्हीं परिस्थितियों को लेकर यह पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है, ताकि सरकार से यह स्पष्ट किया जा सके कि सीबीआई जांच की घोषणा के बाद अब तक क्या कार्रवाई की गई है। श्री गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी आगे जनआंदोलन की रणनीति पर विचार कर सकती है।
उन्होंने काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकरण में भी जांच पूरी नहीं हो पाई है और न ही संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई सामने आई है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में भी निष्पक्ष जांच की मांग की।
एक अन्य बयान में श्री गोदियाल ने कहा कि राजनीतिक दलों को एक-दूसरे पर टिप्पणी करने से पहले अपने संगठनात्मक हालात पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंतरिक मतभेदों को लेकर अनावश्यक बयानबाजी से राजनीतिक माहौल प्रभावित होता है।
मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बैनर और पोस्टरों में किस नेता की तस्वीर लगाए या हटाए, यह उसका आंतरिक विषय है, लेकिन ऐसे कदमों पर उठने वाले राजनीतिक सवालों का जवाब भी पार्टी को ही देना चाहिए।
पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सोशल मीडिया संयोजक अभिनव थापर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
