स्कूलो में छात्र- छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें मिलते ही खिल उठे उनके चेहरे
पोखरी,11 मई ( राणा )। खण्ड शिक्षाधिकारी विनोद सिंह मटूडा के निर्देशन में शैक्षिक सत्र 2024- 25 के लिए विकासखंड के 96 प्राथमिक और 46 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित कर दी गयी है । पाठ्य पुस्तकें जयोही बच्चों के हाथों में मिली उनके चेहरों पर खुशी साफ साफ दिखाई दी ।
ब्लाक समन्वयक राकेश भट्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2024,25 के लिए पाठ्य पुस्तक वितरण हेतु पूरे विकासखंड में 8 भंडार कक्ष तैयार किए गए हैं । जिला भंडार केंद्र गौचर से विकासखंड को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध होते ही इन सभी केंदों में पाठ्य पुस्तकों को भेजा गया जहां से विद्यालयों एवं वहां पढ़ रहे बच्चों को उपलब्ध करवा दी गयी है ।
विकासखंड में इस कार्य में अध्यापक एवं कार्यालय कार्मिको ने मिशन मोड पर कार्य किया हैं किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत न हो ,इसके लिए टीम गठित की गई है विगत दो दिन पहले ही विकासखंड के सभी केंद्रों में पाठ्य पुस्तक पहुंची ,उसके दूसरे ही दिन अध्यापकों ने भंडार केंद्रों से अपने विद्यालय की पाठ्य पुस्तक उठाकर बच्चों को वितरित कर दी है बच्चों के हाथों में पाठ्य पुस्तक मिलते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बता दें इस वर्ष कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए नई पाठ्यक्रम से पुस्तक तैयार हुई है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह मटूड़ा ने बिना समय गंवाए अधिकांश बच्चों तक निशुल्क पाठ्य पुस्तक पहुंचने पर सभी अध्यापकों एवम इस कार्य में लगे कार्मिकों को बधाई दी हैं।