भवानी जोशी शौर्य महोत्सव की पहली संध्या में हेमा करासी के गीतों ने किया झूमने को मजबूर
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 7 जून। ग्राम पंचायत चेपड़ो की महिला मंगल दल की प्रस्तुति झोड़ा चांचरी ते नीती बांडर, मांजी कनीकि जाणा… की शानदार ने अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में चेपड़ो में आयोजित शौर्य महोत्सव में पहली सांस्कृतिक संध्या मौजूद जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक दर्शन फर्स्वाण, महिपाल मेहता, सौरभ मैठाणी, दिनेश नेगी एवं लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने एक से बढ़कर एक लोक गीतों को प्रस्तुत कर मौजूद जनसमूह को थिरकने पर मजबूर किया।
शौर्य महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का उद्घाटन सुरकुंडा माता के परम उपासक अजय विजलवान ने शहीद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फूलमाला पहनाकर शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद भवानी दत्त जोशी की जन्म भूमि की जमकर सराहना करते हुए शहीद की स्मृति में आयोजित हो रहे महोत्सव की जमकर सराहना करते हुए हर संभव सहयोग की बात की इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं के तहत महिला मंगल दल चेपड़ो, शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज चेपड़ो की छात्राओं ने झोड़ा चांचरी के अलावा लोक गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद लोक गायक दर्शन फर्स्वाण की प्रस्तुति हे नंदा,हे गौरा…,बैंडू पाको बारह मासा…, कुमाऊनी गायक महिपाल मेहता ने हम छा उत्तराखंडी,हिमालय हमारी पछाण…, सौरभ मैठाणी की प्रस्तुति मैं पहाड़ों को रैबासी…, भजन तूं रेंदी मां, ऊंचा कैलाशौं…, हेमा नेगी करासी की प्रस्तुति ऊंचा डांडा,काठा मां नंदा…,गिर गिनुवा…, दिनेश नेगी की प्रस्तुति जै बद्री विशाल बोला…,हम छा तेरा लाल आदि की प्रस्तुतियों पर पर उपस्थित जनसमुदाय ने जमकर तालियां बजाने के साथ ही कई उत्साही युवक,युवितियां थिरकी भी।इस अवसर पर आयोजन कमेटी के संरक्षक कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण, अध्यक्ष वीरू जोशी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, संयोजक एवं प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया, व्यवस्थापक देवी जोशी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।