Front Page

गढ़वाल विश्वविद्यालय की टीम ने एनईसी फाइनल में हासिल किया चौथा स्थान

श्रीनगर (गढ़वाल), 15 दिसम्बर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 13 सदस्यीय छात्र दल ने प्रतिष्ठित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज (एनईसी) के फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय सफलता हासिल की है।

9 से 13 दिसंबर तक आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) द्वारा आयोजित इस चैलेंज में देश भर की 97 टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। गढ़वाल विश्वविद्यालय की टीम ने असाधारण व्यावसायिक सूझबूझ और प्रदर्शन से यह उपलब्धि अर्जित की।

विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) सेल के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने बताया कि चैलेंज की चयन प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू हुई, जिसमें केस स्टडी, वित्तीय प्रबंधन संबंधी पहेलियां, स्टार्टअप कॉन्क्लेव में डेटा विश्लेषण और सीधे संवाद जैसे गहन दौर शामिल थे। टीम ने प्रारंभिक दौरों में चौथा स्थान हासिल कर प्री-फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

अगले चरण में ‘कैंपस में स्टार्टअप वातावरण की बाधाएं’ विषय पर आयोजित ग्रुप डिस्कशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रैंड फिनाले में छात्रों ने परिसर में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तथा प्रबंधन संबंधी रणनीतिक रूपरेखा प्रस्तुत कर राष्ट्रीय रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया।

इस कार्यक्रम में छात्रों को वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल, फेरारी के सीईओ बेनेडेटो विग्ना, बोट के सीईओ अमन गुप्ता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे वैश्विक उद्योग दिग्गजों से मिलने और प्रेरणा लेने का अवसर मिला।

छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने हार्दिक सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढौंडियाल तथा निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने टीम को बधाई दी। साथ ही, टेक्नोलॉजी प्री-इन्क्यूबेशन सेल के समन्वयक डॉ. दिगर सिंह, डॉ. रोहित मेहर, डॉ. वरुण बर्थवाल और डॉ. भास्करन को टीम के मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!