प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना को लेकरअनुग्रह सहायता राशि की घोषणा की
नयी दिल्ली, 15 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बस दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक एक्स पोस्ट में कहा गया:
“उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: पीएम”
प्रधानमंत्री ने इस बस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के लिए अनुग्रह सहायता राशि की घोषणा भी की।
पोस्ट के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दी जायेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया:
“प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे: पीएम ”
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today expressed deep sorrow over the deaths in a bus accident in Rudraprayag, Uttarakhand. He conveyed condolences to the bereaved families and prayed for the quick recovery of the injured.
The Prime Minister also announced an ex-gratia assistance for those affected in the bus accident.According to the post, an ex-gratia assistance of Rs. 2 lakh would be given to the next of kin of each deceased and Rs 50,000 to those injured from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF).