पाण्डव नृत्य के दौरान चक्रव्यूह के मंचन ने श्रद्धालुओं को रोमंचित किया

Spread the love

पोखरी, 17 दिसम्बर (राजेश्वरी राणा)। विकास खण्ड मुख्यालय पोखरी के निकटवर्ती गांव वल्ली में पाण्डव नृत्य क्षेत्रवासियों का धार्मिक उदे्श्य पूरा करने के साथ ही लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बना हुआ है। आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने के लिये गत दिवस चक्रव्यूह का सफल मंचन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपने अभिनय कौशल से हजारों दर्शकों को रोमांचित किया। इस आयोजन का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने किया।

चक्रब्यू का उद्घाटन करते हुये  मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि वल्ली ग्रामवासियों की यह सराहनीय पहल है इस प्रकार की लीलाओं के मंचन से जहां हमारी पौराणिक संस्कृति और सनातन धर्म जिन्दा रहता है वहीं आपसी भाईचारा और मेल मिलाप बढ़ता है  क्योंकि हमारी पौराणिक संस्कृति और सनातन धर्म हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है और जब हम लोग सच्ची श्रद्धा और विश्वास से इस प्रकार की लीलाओं का मंचन और आयोजन करते हैं तो निश्चित रुप से गांव समाज की रिद्धि-सिद्धि में भगवान सहायक होते हैं । वहीं विशिष्ट अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि  इस प्रकार की लीलाओं के आयोजन से  आज के इंसान को शांति मिलती है, क्योंकि आज का हर आदमी इस भौतिक वादी और  आपाधापी के दौर में तनाव की जिंदगी जी रहा है लेकिन इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से सुकून और शान्ति मिलती है ।

विदित है कि वल्ली गांव में आजकल पाडव नृत्य लीला चल रही है जिसमें कौरव और पांडवों के बीच जब 18 दिनों का महाभारत युद्ध चलता है तो एक दिन अर्जुन की अनुपस्थिति में कुल गुरु द्रोणाचार्य कौरवों की तरफ से चक्रब्यू का आयोजन करते हैं और पांडवों को युद्ध के लिये ललकारते हैं पांडवों में अर्जुन के सिवाय कोई भी चक्रब्यू का भेदन करना नहीं जानता था ऐसे में अर्जुन पुत्र अभिमन्यु चक्रब्यू का भेदन करने के लिये पहुंचता है क्योंकि वह ब्यू के 6दरवाजो को तोडना जानता था ,सातवां दरवाजा तोड़ना नहीं जानता था ,यह विधा उसने अपनी माता सुभद्रा के गर्भ में रहते हुई सुनी जब उसके पिता अर्जुन उसकी माता सुभद्रा को चक्रब्यू तोड़ने की कथा सुना रहे थे लेकिन सातवें द्धार तोड़ने की कथा सुनाते समय सुभद्रा को नींद आ गयी और अभिमन्यु   ब्यू की सातवें द्धार तोड़ने की विधा से अनभिज्ञ रह गया और कौरवों ने चक्रब्यू के सातवें द्धार पर धोखे से सबने मिलकर उसका बध कर दिया बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम वल्ली गांव में चक्रब्यू देखने के लिये पहुंचा आज धियाडिया रिश्तेदार मेहमान बड़ी संख्या में गांव में पहुंचा रखें है वलली  गांव की रौनक आजकल देखने लायक़ है गांव में खूब चहल पहल है इससे पहले ग्रामीणों ने वल्ली गांव में पहुंचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत  किया जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने वलली ग्राम सभा में विकास कार्यों के लिये अपनी निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की ,लीला में दुर्योधन के पात्र का अभिनय कुंवर सिंह रावत ने  द्रोण के पात्र  का नरेंद्र दीवान कर्ण  के गजेंद्र कंडारी अस्वास्थामा  का संजय रावत भूरिश्रवा  का यशपाल रावत दुशासन के पात्र का  यशपाल रावत लक्ष्मण के पात्र का  दिनेश दीवान जयद्रथ के पात्र का  अमर सिंह रावत कृति वर्मा के पात्र का  धर्मेंद्र धर्मेंद्र कंडारी कृष्ण के पात्र का  बलजीत रावत युधिष्ठिर के पात्र का मनवर राणा भीम के पात्र का  धर्मेंद्र दीवान अर्जुन  के पात्र का जितेंद्र सिंह नकुल  के पात्र का अंकित सहदेव के पात्र का  अनूप अभिमन्यु  के पात्र का अभिनय सतीश सिंह ने किया  डारेक्टर की भूमिका भरत सिंह रावत ने निभाई इस अवसर पर ग्राम प्रधान गीता देवी पांडव लीला कमेटी के अध्यक्ष उमेद सिंह रावत विजय सिंह रावत रघुनाथ सिंह राणा विनोद सिंह रावत जगदीश सिंह रावत उपेन्द्र सती कुलदीप नेगी देवेन्द्र सिंह रावत संतू नेगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रीय लोग मोजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!