ग्रामीणों का हर घर नल, हर घर जल का सपना अधूरा ही रह गया
– पोखरी से राजेश्वरी राणा –
विकास खण्ड पोखरी में हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत काण्डा ,कवीठी और तोली ग्राम पंचायतों में योजना स्वीकृत है। जिससे इन ग्राम सभाओं के हर परिवार को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके लेकिन ठेकेदार और कार्यदायी सस्था जल संस्थान की लापरवाही के कारण इस योजना का निर्माण कार्य लम्बे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
इसी सम्बन्ध में काण्डा के प्रधान कल्याण सिंह, कवीठी की प्रधान संगीता देवी, तोली की प्रधान साक्षी भट्ट सहित तमाम ग्रामीणों ने तहसील पोखरी पहुंच कर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर योजना को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के लिए सम्बंधित पक्ष को निर्देशित करने का अनुरोध किया है । जन प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में कहा कि योजना के तहत ग्राम पंचायत काण्डा में कुछ नल विछाये गये है । लेकिन लम्बे समय से कार्य बंद चल रहा है । ग्रामीणों द्बारा कार्यदायी सस्था जल संस्थान के उच्चाधिकारियों से लगातार सम्पर्क कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया लेकिन एक लम्बी अवधि बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है । जिस वजह से ग्रामीणों को समय से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है । ग्रामीणों द्बारा बार बार इस विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनीं हुईं है ।
ग्रामीण प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग द्बारा योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा नहीं करवाया गया तो उक्त ग्राम सभाओं के ग्रामीण आगामी 8 जून को जल संस्थान कार्यालय पोखरी धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी कार्यदायी सस्था जल संस्थान पोखरी की होगी ।
वहीं उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का कहना है कि अधिशासी अभियंता जल संस्थान गोपेश्वर को इस बाबत मौखिक और लिखित रुप से अवगत करा दिया गया है कि अति शीघ्र योजना का निर्माण कार्य शुरू कर पूरा करें जिससे जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य साकार होकर प्रत्येक परिवार को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। जरुरत पड़ने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाये ।
वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है कि योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें वरना आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।