क्षेत्रीय समाचार

थराली में भी मनाया गया धामी सरकार की तीसरी वर्षगाँठ का समारोह

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 23 मार्च। सेवा सुशासन एवं विकास के 3 साल कार्यक्रम के तहत थराली विधानसभा के अंतर्गत कुलसारी मैदान में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने केंद्र, राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों एवं तीन साल में उनके द्वारा थराली विधानसभा के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर 22 विभागों व संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए।


कुलसारी में आयोजित सरकारी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल के तीन वर्षों में किए गए कार्यों को एतिहासिक बताते हुए थराली विधानसभा क्षेत्र में 3 वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में 29 मोटर सड़कों के निर्माण की प्रथम चरण की स्वीकृति, विश्व बैंक से 14 पुल निर्माण, पीएमजीएसवाई से लोनिवि को स्थानांतरित 12 सड़कों को एक मुश्त धनराशि दिलाईं गई।

इसके अलावा थराली में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना की सीएम घोषणा, महाविद्यालय देवाल का नाम पूर्व विधायक स्व.शेर सिंह दानू के नाम पर रखने,शहीद मेला चेपड़ो को राजकीय मेला घोषित करवाने, कुलसारी एवं वांण में हेलीपैड निर्माण,लैंड बैंक की स्थापना, थराल-देवाल-वांण मोटर सड़क का नाम श्री नंदादेवी के नाम पर रखने,कुलसारी में मीनि स्टेडियम स्थापित करवाने की कार्रवाई करने में सफलता हासिल की।इस मौके पर विधायक ने 2026 में प्रस्तावित श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की सुव्यवस्थित रूप से संचालित करवाने के लिए सभी को आज से ही जुटने की अपील की।इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत नंदानगर के बिजार गांव की ममंद की महिलाओं के नृत्य, ममंद कुलसारी के द्वारा पांडव नृत्य, राउमावि सुनाऊं, राइका कुलसारी, ममंद आद्रा की झुमेला, सूचना विभाग के सहयोग से किशन सिंह दानू की टीम ने, बंधाणी सांस्कृतिक समिति थराली ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी खूब सराहा की गई।

इस मौके पर नोडल अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी केके पंत, सहायक नेडल एवं आबकारी अधिकारी डीके त्रिपाठी,थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, लोनिवि थराली के ईई दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेके टम्टा,सचिन अशोक, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अश्वनी गौतम,खंड विकास अधिकारी थराली नितिन धानिक,देवाल के जगदीश चंद्र बेरबाण, नंदानगर के अशोक शर्मा, पूर्व जिपंस के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवाल उमेश मिश्रा, थराली के बिरेंद्र बिष्ट, नारायणबगड़ के कमलेश सती, नंदानगर के राकेश रावत,यशवंत बिष्ट,थराली की प्रशासक कविता नेगी, यशपाल सिंह नेगी, भारती फर्स्वाण, दर्शन दानू, पूर्व जिपंस देवी जोशी, भावना रावत, महिपाल भंडारी, देवाल के विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, थराली के मोहन सोलवासी, नारायणबगड़ के दलीप सिंह नेगी, नंदानगर के देव सिंह,थराली के जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, रणजीत सिंह नेगी, गिरीश चमोला, राकेश भरद्वाज, प्रकाश कोठियाल,देवाल के युवराज बसेड़ा, रमेश गड़िया, लखन रावत,आलम सिंह बिष्ट,हरीश गड़िया, सहित अन्य लोगों ने विधायक का स्वागत किया, मंच का संचालन अध्यापक यशपाल सिंह बिष्ट,देवाल के एबीडीओ बहादुर सिंह देव,ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम को शांति पूर्वक निपटने के लिए थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मैदान में तैनात रही।इस मौके पर विधायक ने बाल विकास, उद्योग, स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, कृषि विभाग,समाज कल्याण विभाग , नगर पंचायत थराली ने लाभार्थियों को चैक एवं अन्य सामग्री वितरित किए
——
इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, एसबीआई, सहकारिता,वन विभाग, आयुर्वेदिक चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा,श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग,बाल विकास विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आधार सेवा केंद्र, राजस्व विभाग, शिकायत प्रकोष्ठ, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण,डेरी विकास, पशुपालन,जल निगम,जल संस्थान, विद्युत ऊर्जा निगम, खाद्य नागरिक आपूर्ति, कृषि एवं भूमि संरक्षण सहित 22 विभागों एवं समुहों ने अपने स्टाल लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!