खेल/मनोरंजन

गौचर मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या सारस्वत पंडित व किसन महिपाल के नाम रही

 

गौचर, 18 नवंबर ( गुसाईं)। गौचर मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या सारस्वत पंडित व किसन महिपाल के नाम रही।किसन महिपाल के नैनीताल रामढोल व स्याली बंपाली गानों पर दर्शक दीर्घा थिरक उठी।

मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर भोटिया जनजाति के चर्चित लोक गायक किसन महिपाल जैसे ही मंच पर आए तो दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी उपेक्षा किए जाने पर मेला प्रशासन पर जमकर भड़ास उतारते हुए कहा यह मेला किसी की जागीर नहीं है। इस मेले की स्थापना भोटिया जनजाति के लोगों ने की थी। मै अपने 24 साल के सांस्कृतिक जीवन में आज अपने ही जनपद के मेले दूसरी बार यहां आया हूं। मुझे 20 हजार रुपए में कार्यक्रम प्रस्तुत करने को कहा जा रहा जो इतनी बड़ी टीम के साथ संभव ही है।

उन्होंने का अधिकारी आते जाते रहेंगे जनता सर्वोपरि है। जनता का इसी तरह प्यार मिलता रहेगा तो कोई भी हस्ती उन्हें रोक नहीं पाएगी। इसके पश्चात उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत हम छां तेरा लाल जै बद्रीविशाल, कृष्ण की अराधना से की।

 

इसके पश्चात उन्होंने अपने साथी थराली के भरत शाह टिहरी के सचिन सजवाण के साथ लागी बाडुली,ओ भाना रंगीली भाना गाने से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके पश्चात उनकी स्याली बंपाली व नैनीताल रामढोल गाने ने शमा बांधा। और दर्शक जहां थे वहीं थिरकने लगे। इसके पश्चात नवोदित कलाकार पूनम सती ने बधाण की नंदा भगवती, पैटण लगी शिवजी की बरात,लै पाकी जाला केला,नीलि मां नीलि मां आदि भक्तिरस के भजनों पर खूब तालियां बटोरी। इसके पश्चात पुनः किसन महिपाल ने मंच संभालते ही फ्यूं लड़िया त्वे दिखी औंद य मन मां तेरो मेरो साथ छयो पहला जनम मां गाना गाया तो दर्शक फिर से झूमने लगे।

इससे पूर्व सारस्वत पंडित ने भी अपनी सुरीली आवाज से खूब तालियां बटोरी। उनके अच्छे अभिनय पर 66 आर सी सी के कमान अधिकारी दिव्य विकास ने सारस्वत पंडित की टीम को सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या से पहले दिगंबर बिष्ट, शिवचरण बिष्ट,अनुराग शाह आदि ने जीतू बगड्वाल की शानदार प्रस्तुति से मेलार्थियों कख भरपूर मनोरंजन।

सांस्कृतिक संध्या का मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पाण्डेय व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। देर रात तक चले इस सांस्कृतिक संध्या का व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, नवीन टाकुली,प्रताप कंडारी, कर्णप्रयाग के एस एस आई पंकज कुमार, गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं के अलावा अतिरिक्त जिला जज महेश चन्द्र कौसिवा ने भी अपने परिवार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आंनद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!