खेल/मनोरंजन

बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड मेले की तृतीय संध्या लोक गायिका  पम्मी नवल और उनके साथी कलाकारों के नाम  रही

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

चांदनीखाल धौड़ा में आयोजित चतुर्थ बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेले की तृतीय संध्या पर  जागर गायिका पम्मी नवल और उनके साथी कलाकारों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर मेले में चार चांद लगा दिए ।

कार्यक्रम की शुरुआत पम्मी नवल ने भैरव जागर और द्रोपदी स्वयंबर जागर से कर दर्शकों को भक्ति रस में डुबोकर मंच पर ही नाचने को मजबूर कर दिया । वहीं उनके  गढ़वाली गीत हुरणी को दिन कैन  लगाई बाडुली , सुधा भैस्याण ,झापा बखरवाली, ससुरवाडी सहित तमाम गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियो पर मुख्य अतिथि मेले के आयोजक बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी सहित मेला कमेटी के सदस्टय मंच पर ही थिरकने को मजबूर हो गये तो दर्शक रात भर झूमते रहे ।

वहीं लोक गायक राकेश पंवार ने भी अपने लोक गीतों तू होली बीरा, झापा बखरवाली सहित तमाम गढ़वाली गाने गाकर मुख्य अतिथि सहित दर्शकों को खूब गुदगुदाया और खूब तालियां बटोरी ।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए दर्शको का हुजूम उमड़  रहा है ।

इस अवसर पर मेले के संस्थापक बद्रीनाथ के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि मेले के माध्यम से आपसी भाईचारा और पारस्परिक मिलन बढ़ता है । मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का पहुंचना यह सिद्ब करता है कि  मेले ही हमारी संस्कृति और परम्पराओं को जिंदा रखकर आपसी प्रेम और भाईचारे को आगे बढ़ाते हैं ।

जिला सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र नेगी, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ने कहा कि मेले ही हम सबको एकता के सूत्र में बांधकर आपसे भाईचारे को बढ़ाते है । सभी लोग मेले में पधारकर यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द ले और मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें ।

इस अवसर पर प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी, सुबेदार मातवर नेगी, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी, मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, जगदीश नेगी , बीरेंद्र भण्डारी,संतू नेगी,मोहन आर्ट पोखरी के पूर्व ब्यापार मंडल अध्यक्ष, मंगल सिंह नेगी, जगमोहन वर्तवाल ,मनोज नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे ।

मंच का संचालन एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!