उत्तराखण्ड में भी दस्तक देने लगा इस साल का मानसून: See the Monsoon Schedule forecast
देहरादून, 20 जून। मानसून पूर्व की बौछारों के साथ उत्तराखण्ड में इस साल का मानसून दस्तक देने लगा है। मगर इसकी पूरी धमक 24 जून से संभावित है। मौसम विभाग पहले ही इस साल बरसात में सामान्य से अधिक वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर चुका है।
राज्य मौसम केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोब के सक्रिय होने से उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिस की बौछारें आ रही है। लेकिन यह मानसून की वर्षा न हो कर प्री मानसून की वर्षा है। अगामी 22 एवं 23 जून को प्री मानसून की बौछारों के बाद उत्तराखण्ड में मानसून के प्रवेश की संभावनाएं बन रही है।
विक्रम सिंह के अनुसार अल नीनो के प्रभाव के चलते शीतकालीन बारिश पर बुरा असर पड़ा है और सामान्य से बहुत कम पानी बरस पाया। मगर इसकी भरपाई ला नीना से होने की पूरी संभावना है। ला नीना का प्रभाव अगस्त व सितंबर में नजर आएगा। इससे पहले जून व जुलाई का मानसून सामान्य रूप से बरसेगा। ला नीना के चलते मानसून की बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई गयी है।