क्षेत्रीय समाचार

निकाय चुनाव : थराली में अध्यक्ष पद के लिए तीन ने खरीदे नामांकन पत्र

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 28 दिसंबर। नगर निकाय चुनावों के तहत नामांकन पत्र की बिक्री के चौथे दिन नगर पंचायत थराली के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सुनीता रावत सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशी ने नामनिर्देशन पत्र खरीदे हैं।  इनके अलावा दो अन्य सभासदों ने भी नामांकन पत्र खरीदें। जबकि चौथे दिन भी भाजपा की ओर से किसी ने भी नामांकन पत्र नही खरीदा है।

लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता एवं रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश मोहन गुप्ता एवं थराली के तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री के चौथे दिन शनिवार को सुनीता रावत के नाम से दो और नामांकन पत्रों के सेट खरीदें गए जबकि शुक्रवार को भी इनके नाम से एक नामांकन पत्र खरीदा गया था।

इसके अलावा गोविंदी देवी, प्रीति देवी एवं जायदा ने भी अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन पत्रों की खरीद की है। चौथे दिन तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 फार्म बिक गए हैं। इसके अलावा सभासद के लिए वार्ड 3 के लिए नवीन चंदोला एवं वार्ड 2 के लिए सीमा देवी ने नामांकन पत्र खरीदें हैं। सभासदों के लिए कुल 12 फार्म बिके हैं।

नामांकन पत्रों को दाखिल करने के दूसरे दिन भी कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। जहां कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार सुनिता देवी ने तीन सेटों में नामांकन पत्रों की खरीद की हैं, वही भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहींं  खरीदा है। जिससे तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!