ब्लॉक कार्यालय देवाल में तीन पद रिक्त, पंचायत प्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
थराली, 19 जनवरी (हरेंद्र बिष्ट)। ब्लॉक कार्यालय देवाल में लेखाकार, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रेषित किया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर नियुक्तियां नहीं की गईं तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बीते तीन महीनों से ब्लॉक कार्यालय देवाल में लेखाकार, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त पड़े हुए हैं। इसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता को विकास कार्यों, योजनाओं एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों के निस्तारण में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालयीन कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए तीनों पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाए, अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन पर प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष खिलाप सिंह बिष्ट, अठ्ठू के प्रधान उमेश मिश्रा, हाट कल्याणी के मनोज कुमार, हरमल के आलम राम, लिगड़ी के नरेंद्र सिंह, तलोर की जानकी देवी, मोपाटा के रूप चंद्र सिंह कुंवर, ओडर की प्रेमा देवी, कनिष्ठ प्रमुख पिंकी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं
