क्षेत्रीय समाचार

ब्याज के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

 कांग्रेस पार्टी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं : आए दिन अपराधी खुले आम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं 

 

देहरादून। रायपुर के डोभाल चौक पर देर रात तीन युवकों को गोली मार दी गई। एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायल हैं। बताया जा रहा है कि ब्याज के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। मृतक का शव सुबह नाले से बरामद हुआ। युवक गोली लगने के बाद भागा और एक नाले में जा गिरा। रातभर पुलिस और परिजन ढूंढते रहे लेकिन युवक नहीं मिला। सुबह क़रीब छह बजे युवक का शव मिला। परिजन और स्थानीय निवासियों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक उमेश शर्मा काऊ ने समझाकर लोगों को शांत किया। अब पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र निवासी रवि बडोला ने अपनी कार डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज को दी थी। इस कार के रवि बडोला चार लाख रुपए मांग रहा था, लेकिन भारद्वाज ने कार का सौदा साढ़े तीन लाख रुपए में कर दिया। इस बात से नाराज़ रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ अपनी कार लेने के लिए भारद्वाज के घर जाने लगा।

इस दौरान किसी ने भारद्वाज को सूचना दे दी कि बडोला उसे मारने के लिए आ रहा है। भारद्वाज ने भी अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही बडोला और उसके साथी वहां पहुंचे तो भारद्वाज ने गोलियां चला दी। इसमें बडोला, क्षेत्री और नेगी तीनों को गोली लग गई।  बडोला गोली लगते ही भाग गया और कहीं नाले में गिर गया। जबकि, क्षेत्री और नेगी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है।

आज कांग्रेस भवन राजपुर रोड देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है कांग्रेस पार्टी लंबे समय से कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाने का काम कर रही है, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कतई चिंतित नजर नहीं आ रही है, जिस तरीके से राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में डोभालवाला चैक एरिया में मामूली लेनदेन के विवाद में तीन नौजवानों को खुलेआम गोलियां मारी गई जिसमें एक युवक की जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं यह बहुत ही गंभीर मामला है अपराधी खुले आम गोली मारकर हत्या कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन आंख मूंदे तमाशा देख रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है आए दिन अपराधी खुले आम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं उनमें पुलिस प्रशासन का खौफ कहीं भी नजर नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देहरादून के तहसील चैक पर भी चमोली गढ़वाल के विपिन रावत की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी उस घटना से भी पुलिस प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा यही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान उधम सिंह नगर में गुरु नानकमत्ता गुरुद्वारे के मुख्य कार्यकारी बाबा तरसेम सिंह की हत्या इसी तरह दिनदहाड़े कर दी गई थी यही नहीं कुछ समय पहले ही राजधानी देहरादून में सचिवालय के पास में दिनदहाड़े रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में 20 करोड़ की डकैती डाली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!