Front Pageआपदा/दुर्घटना

आंधी तूफान से चमोली में भारी क्षति, कहीं कॉलेज की छत उड़ी तो कहीं मकानों में पेड़ गिरे , तीन महिलाएं जख्मी

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

गत सोमवार शाम को आये भयंकर आधी तूफान से चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भारी क्षति की सूचनाएं प्राप्त हुयी हैं । पोखरी विकास खण्ड के तहत राजकीय इंटर कालेज नैल साकरी मे विज्ञान भवन की छत तथा ग्राम पंचायत पैणी मे आवासीय भवन की छत उडने से बडी मात्रा मे कालेज सम्पदा और घरेलू सम्पदा को नुक्सान पहुंचा है । देवाल ब्लॉक में भी  जहाँ तहा पेड़ गिरने से तीन महिलाओं के घायल होने और मकानों को  क्षति पहुँचने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरी ब्लॉक के बामेश्वर स्थित राजकीय इंटर कालेज नैल साकरी के प्रभारी प्रधानाचार्य अनूप जोशी ने बताया कि गत सोमवार शाम को आये भयंकर आधी तूफान से कालेज के विज्ञान भवन जिसमे इंटरमीडिएट की विज्ञान वर्ग की कक्षाये संचालित होती थी की 50 से अधिक टिन उड जाने से इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की कक्षाये संचालित करना मुश्किल हो गया है । जिससे इन छात्र छात्राओं की पढाई बाधित होना स्वाभाविक है ।

 

आधी तूफान से भवन के अदर लगे पखे ,बल्ब सहित काफी विजली का सामान टूट गया है ।अनूप जोशी ने बताया कि इस सम्बन्ध मे उन्होने एक पत्र उपजिलाधिकारी, मुख्य शिक्षाधिकारी चमोली तथा खणड शिक्षाधिकारी को भेज कर अनुरोध किया कि आपदा मद के तहत राजकीय इंटर कालेज नैल साकरी के आधी तूफान से क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत करवाई जाय जिससे इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं की कक्षाये सुचारू रूप से संचालित की जा सके और उनकी पढाई बाधित न हो ।

वही ग्राम पंचायत पैणी मे नारायण सिंह के आवासीय भवन के छत की टिन उडने से बडी मात्रा मे घर रखी हुई घरेलू सामग्री  नष्ट हो गयी है । प्रधान विजय कुमार तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंह राणा ने शासन प्रशासन से माग की कि नारायण सिंह के क्षतिग्रस्त आवासीय भवन का मौका मुआयना कर उसे उचित मुआवजा दिया जाय ।  पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने आपदा कोष से क्षतिग्रस्त कॉलेज भवन की मरम्मत करने और विज्ञान सामग्री उपलब्ध कराने  की मांग की है।

सोमवार की देर सांय आएं आंधी, तूफान के कारण पेड़ों के कारण देवाल विकास खंड के सरकोट गांव की एक युवती जहां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।वही दो अन्य  युवतियां चोटिल हो गई। जबकि गौशाला में भैंस,गाय एवं बछड़ों पर भी चोटें आई हैं। इसके अलावा तेज बारिश के कारण थराली-देवाल-वांण राजमार्ग मे थराली के पास राणीबगड़ नाले में आयें मलुवे के कारण दो घंटे से अधिक समय तक यातायात के लिए अवरूद्ध रहा। आंधी तूफान के कारण पूरे क्षेत्र में काफी तादाद में पेड़ टूटे हैं।सरकोट में मकानों के टूटने की सूचना पर थराली के विधायक भुपाल राम टम्टा ने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!