अन्य

टिमिट बीबीए के मेधावी छात्र अक्षत भटनागर ने भरी उड़ान

मुरादाबाद, 17  फरबरी।  पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, यह कहावत टिमिट बीबीए के मेधावी छात्र अक्षत भटनागर पर चरित्रार्थ होती दिख रही है। हालांकि अक्षत अभी 2024 में बीबीए की डिग्री मुकम्मल करेंगे, लेकिन अपनी मेहनत, लगनशीलता और जुझारू व्यक्तित्व के चलते फ्रांस की नामचीन वैश्विक स्पोर्टस कंपनी डिकेथलॉन ने अच्छे पैकेज पर जॉब  देने की पेशकश की है। यह यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है। वर्तमान में अक्षत डिकेथलॉन में ओमनी स्पोर्टस लीडर के पद पर बतौर ट्रेनी कार्य कर रहे हैं। ज्ञात हो कि डिकेथलॉन संपूर्ण विश्व में उच्च गुणवत्ता परक स्पोर्टस उत्पादों के लिए जानी जाती है।

यह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से संबद्ध टिमिट के मैनेजमेंट कॉलेज की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रैक्टिकल ज्ञान को समझने की तकनीक का कमाल है कि यहां से पास आउट होने वाले छात्र-छात्राएं आज वैश्विक कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यभार संभाल रहे हैं। मैनेजमेंट के एल्युमिनाई का पूरी दुनिया की कंपनियों में बोलबाला है। इस अवसर पर टिमिट निदेशक प्रो. विपिन जैन और डायेक्टर सीआरसी  विनित नेहरा ने अक्षत भटनागर को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। निदेशक प्रो. विपिन जैन ने कहा, अक्षत प्रथम वर्ष से ही मेधावी छात्रों में शुमार रहा है। ऐसे छात्रों को शानदार मैनेजमेंट प्रोफेशनल तैयार कर उनका करियर बनाना ही मैनेजमेंट शिक्षा का मूल उद्देश्य है।  उल्लेखनीय है, अक्षत भटनागर के पिता आकाश भटनागर यूनिवर्सिटी में 12 वर्षों से असिस्टेंट डायरेक्टर कॉर्पोरेट रिलेसंस के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!