उद्यमिता विकास जागरूक शिविर में दी गयी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी
हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल, 19 सितम्बर। विकासखंड देवाल के अंतर्गत पूर्णा गांव में दो दिवसीय उद्यमिता विकास जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
पूर्णा गांव में जिला उद्योग विभाग के सौजन्य से आयोजित जागरूक शिविर में सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चमोली पंकज चौहान ने केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वरोजगार के तहत संचालित की जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,नैनो योजना, पीएमईजीपी, पीएम विश्वकर्मा स्वरोजगार आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए युवाक, युवतियों एवं प्रगतिशील नागरिकों से इनका भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर पूर्णा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ उठा कर आत्मनिर्भर बनने का ग्रामीणों को प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र के विपिन कुमार,भरत भंडारी ने योजनाओं के जानकारी देते हुए योजनाओं से किस तरह से लाभ उठाया जा सकता हैं,इस की प्रक्रिया के संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। बताया कि जल्द ही स्वरोजगार के तहत उत्साहित स्वरोजगार अपनाने वाले लोगों को विश्वकर्मा योजना के तहत 15 हजार रुपए लागत के निःशुल्क टूल किटों का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर ग्रामीण दीपक कुमार, मुन्ना राम, सानू ,खिलाफ राम, गौतम मिश्रा,रजनी देवी,नीमा देवी आदि ने उद्योग विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से योजनाओं के संबंध में जरूरी जानकारियां प्राप्त की।