क्षेत्रीय समाचार

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत किसानों को दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी

 

पोखरी, 11 अक्टूबर (राणा)। विकास खंड पोखरी के अंतर्गत धौंडा-किमोठा सहकारी बहुउद्देशीय समिति में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग एवं साधन सहकारी समिति के अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

सहायक कृषि अधिकारी गौरीशंकर ने दाल आत्मनिर्भर मिशन, टिकाऊ कृषि पद्धति, सिंचाई सुधार तथा भंडारण योजना जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को इनसे लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी महेंद्र रावत और यशवंत नेगी ने पशुधन बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी साझा की। उन्होंने पशुपालन क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं और सरकारी सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा की।

साधन सहकारी समिति के सचिव कुलदीप भिरगवाल और मानवीर ने दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण योजना, चारा व्यवसाय योजना तथा समितियों के माध्यम से मडुआ खरीददारी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हित में इस वर्ष साधन सहकारी समितियाँ किसानों से मडुआ ₹48.86 प्रति किलोग्राम की दर से खरीदेंगी।

उद्यान विभाग के सहायक सुभाष किमोठी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं फलों की खेती से संबंधित सरकारी सहायता कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी गौरीशंकर, क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी महेंद्र रावत, यशवंत नेगी, साधन सहकारी समिति के सचिव कुलदीप भिरगवाल, मानवीर, सुभाष किमोठी, भगत सिंह भंडारी, मनोज नेगी, मुकेश नेगी, दिगपाल सिंह नेगी, यतेन्द्र सिंह, शांति लाल, गजेन्द्र सिंह परमार, गजपाल लाल सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में काश्तकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!