तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के पांच  दिनी स्काउट – गाइड कैम्प का समापन

Spread the love
  • वर्शिप,शादाब सर्वश्रेष्ठ स्काउट तो  राशि और अंजलि सर्वश्रेष्ठ गाइड 
  • शिविर निर्माण में टोली -3 अव्वल , जबकि अनुशासन में टोली – 1 को मेडल
मुरादाबाद, 2 5 दिसंबर ( भाटिया )।फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी , मुरादाबाद में पांच दिवसीय स्काउट – गाइड कैम्प के अन्तर्गत कैम्प फायर हुआ, जिसका शुभारंभ  रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. ज्योति पुरी,फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो.रश्मि मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। अतिथियों ने स्काउट – गाइड की ओर से निर्मित शिविरों अवलोकन किया और शिविर निर्माण के उद्देश्यों से संबंधित प्रश्न पूछे।  प्रत्येक टोली के स्काउट – गाइड सदस्यों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों – देशभक्ति गीत, भजन, जागरूकता कार्यक्रम, नाटक आदि की प्रस्तुति दी गई।
बतौर मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने स्काउट – गाइड की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते इस बात पर विशेष बल दिया कि स्काउट – गाइड कैम्प में प्रशिक्षित सदस्यों में सामाजिक समरसता, अखंडता एकता, भ्रातत्व जैसे मानवीय मूल्यों का विकास किया जाना चाहिए।  शिविर निर्माण में प्रथम स्थान पर टोली -3, द्वितीय स्थान पर टोली -2 , तृतीय स्थान पर टोली- 4 ,जबकि अनुशासन में टोली -1 के सदस्यों को विशिष्ट अतिथि ने मेडल प्रदान किए। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ स्काउट के रूप में वर्शिप अरोड़ा, शादाब और सर्वश्रेष्ठ गाइड के रूप में राशि ठाकुर, अंजलि जैन को मेडल प्रदान किए गए।
इससे पूर्व प्रो.रश्मि मेहरोत्रा ने कहा कि स्काउट – गाइड कैंप का उद्देय विद्यार्थियों में देशभक्ति, मानवता, परोपकार, सामाजिक जागरूकता, स्वालंबन जैसे मानवीय मूल्यों को विकसित करना है। शिविर का संचालन श्री अक्षत शर्मा और कुमारी मोनिका ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. विनोद जैन, डॉ. सुमित गंगवार, डॉ. देवेन्द्र यादव, नाहीद बी, मोहिता वर्मा, गौतम कुमार आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संचालन  नेहा सैफी ने किया तो समन्वयक मोहिता वर्मा एवं गौतम कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!