Uncategorized

चमोली में छोटे कार्यकाल में बड़े फैसलों के लिए याद किए जाएंगे डीएम तिवारी

गोपेश्वर 14 अक्टूबर। चमोली के निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी को स्थानांतरित होने पर गोपेश्वर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सादे किंतु गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। अपने मात्र 13 माह के कार्यकाल में डॉ. तिवारी ने जो बहुमूल्य सेवाएं दी, उसके लिए जिले के नागरिक उन्हें हमेशा याद रखेंगे।

गौरतलब है कि डॉ. तिवारी ने सात सितंबर 2024 को जनपद चमोली के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। अल्प समय में ही उन्होंने एक के बाद एक लोक कल्याण के निर्णय लिए कि लोग उनके मुरीद हो गए किन्तु परिवारिक कारणों से उन्होंने स्थानांतरण ले लिया।

मंगलवार को आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अपने सेवाकाल में पत्रकारों के सहयोग और आम जनता के प्यार को सराहा और सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान जिस तरह सभी का सहयोग मिला, वह हमेशा याद रहेगा।

जिला प्रेस क्लब में आयोजित विदाई समारोह के दौरान सभी ने डॉ. तिवारी को नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे चमोली को हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक क्रांति भट्ट, अध्यक्ष देवेंद्र रावत, उपाध्यक्ष महिपाल गुंसाई, वरिष्ठ पत्रकार शेखर रावत, सुरेंंद्र रावत, जगदीश पोखरियाल, विमल सिंह, राम सिंह राणा, रंजीत नेगी, नंदन बिष्ट, उमाशंकर बिष्ट, संदीप सहित कई पत्रकार शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!