खेल/मनोरंजनशिक्षा/साहित्य

ओडिसी में टीएमयू डेंटल स्टुडेंट्स ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

मुरादाबाद,  25  फरबरी ( प्रो0 भाटिया) ।   तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का ऑडी डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कल्चर नाइट- ओडिसी का गवाह बना। ओडिसी में ओडिसी में टीएमयू डेंटल स्टुडेंट्स ने सांस्कृतिक रंग बिखेरे। छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर से सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। इस सांस्कृतिक सांझ में डेंटल के छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड गानों पर मनमोहक नृत्य और मधुर आवाज में एक से एक उम्दा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

ओडिसी में बतौर मुख्य अतिथि सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट, मुरादाबाद के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप अग्रवाल, जबकि बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कॉसमॉस हॉस्पिटल, मुरादाबाद की गायनी की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. निशी अग्रवाल के संग-संग टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ.आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनीष गोयल, डीन छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व मेहमानों का बुके देकर स्वागत किया गया। ओडिसी का संचालन अनुष्का जैन, तनुष्का और हर्षित ने संयुक्त रूप से किया।

बीडीएस के छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों के गीतों-चांदनी ओ मेरी चांदनी…, ओम शांति ओम… पर जानदार और शानदार प्रस्तुति दी। बीडीएस फस्र्ट ईयर, सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने इन गानों में शिरकत की। बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा दिशा भट्टाचार्य ने मैं परेशां… सुरीली आवाज में सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। रमता जोगी…, चिग्गी-विग्गी पर करीब आधा दर्जन से अधिक इंटन्र्स ने कमाल की प्रस्तुति दी। अपूर्व शर्मा  ने मेरा मुर्शीद खेले होली… पर नृत्य से सभी की वाहवाही लूटी। थर्ड ईयर के छात्रों ने थीम डांस के संग-संग पतली कमर…जैसे गानों पर अपना हुनर दिखाया। फैकल्टी डॉ.उत्सव यादव ने पापा की परियों पर… प्रस्तुति देकर कल्चर नाइट में चार चांद लगा दिए। जेबा खां की हंसी ठिठोली ने सभी को गुदगुदाया। कॉलेज बैंड का भी धमाकेदार परफॉरमेंस रहा। डॉ.तनवीर की भी प्रस्तुति उल्लेखनीय रही। अंत में बीडीएस और एमडीएस के छात्र-छात्राओं ने फैशन शो के माध्यम से रैट्रो टू मैट्रो थीम को बखूबी दर्शाया। ओडिसी में डॉ. प्रदीप तांगडे, डॉ. आरके येल्लूरी, डॉ. गरिमा येल्लूरी, डॉ. मेघानंद टी नायक, डॉ. अंजलि टी नायक, डॉ. रोहित, डॉ. मधुरिमा, डॉ. अभिनय, डॉ. नीलिमा गहलोत, डॉ. एमके सुनील, डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. शिल्पा दत्त मलिक, डॉ. विकास सिंह, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. राजीव पाठक, डॉ. सुरंगमा लहरी, डॉ. गीतान्शु, डॉ. अंकिता जैन आदि फैकल्टीज़ की भी मौजूदगी रही। अंत में डॉ. तनवीर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!