एजुकेशनल विजिटः टीएमयू के छात्र गए अपोलो हॉस्पिटल
ख़ास बातें
- कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में बीएमएलटी के छठें सेमेस्टर के स्टुडेंट्स ने समझीं बारीकियां
- ब्लड बैंक में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक तकनीक के बारे में भी छात्र-छात्राओं ने जाना
- अपोलो हॉस्पिटल में छात्र-छात्राओं ने अपने पेशे से जुड़े तमाम अनुभवों को समझा
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में बीएमएलटी सिक्स सेमेस्टर के स्टुडेंट्स ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल का शैक्षिक भ्रमण किया। हॉस्पिटल में छात्रों ने ब्लड कलेक्ट करने के अलावा उसके कॉम्पोनेंट को अलग करने को लेकर अपडेट हुए। हॉस्पिटल में छात्रों ने अपने पेशे से जुड़े तमाम अनुभव प्राप्त किए। एजुकेशन टूर से वापस लौट स्टुडेंट्स को लेकर कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार ने बताया, एक दिनी दौरे में स्टुडेंट्स ने ब्लड कलेक्शन और प्रोसेसिंग के तरीकों के बारे में सीखा। छात्रों को सही ब्लड डोनर का चयन करने, ब्लड कलेक्शन की प्रक्रिया आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। स्टुडेंट्स ने ब्लड कलेक्शन के बाद ब्लड बैंक में कौन से कॉम्पोनेंट अलग किए जाते हैं, उन्हें कैसे स्टोर करके रखा जाता है आदि के बारे में भी गहनता से जाना।
इस भ्रमण में एंटीबॉडी स्क्रीनिंग एंड आइडेंटिफिकेशन की तकनीक का भी प्रदर्शन किया गया। ब्लड ट्रांसफ्यूजन से कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं? इन बीमारियों की रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों जैसे- केमिलुमिनिसेंस एंड न्यूक्लिक एसिड एम्पलीफिकेशन टेस्ट का प्रेक्टिकल भी छात्रों के सामने किया गया। विद्यार्थियों को ब्लड बैंक में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। शैक्षिक भ्रमण में फैकल्टी- श्री देवेन्द्र सिंह और मिस प्रीति लाठर के संग-संग स्टुडेंट्स- अंबर कुमार ठाकुर, रोहन चौधरी, निशांत कुमार प्रजापति, अरविन्द, मो. फेजान, मोहिनी सैनी, फरहा नाज आदि शामिल रहे।