भालुओं के आतंक पर वन विभाग हरकत में, संयुक्त टीमें कर रहीं रात्रि गश्त

पोखरी, 27 नवंबर (राणा)। क्षेत्र में भालुओं के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए वन विभाग की संयुक्त टीमें लगातार रात्रि गश्त कर रही हैं। ऊँचाई वाले इलाकों से भालुओं के निचले क्षेत्रों की ओर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई गाँवों में भालुओं के दिखने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने गश्त और जागरूकता गतिविधियाँ तेज कर दी हैं।
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी तथा अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह के नेतृत्व में संयुक्त टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त कर रही हैं। टीमें ग्रामीणों को सतर्क रहने, सावधानियाँ अपनाने और भालू से बचाव के उपायों की जानकारी भी दे रही हैं।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सुबह और शाम के समय अकेले बाहर न निकलें, आसपास की झाड़ियों को साफ रखें तथा भालू संभावित क्षेत्रों में मिर्च या मार्टिन जलाएँ, जिससे धुएँ के कारण भालू दूर भाग जाते हैं। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे जंगल या खेतों में अकेले न जाएँ, बल्कि समूह में कार्य करें। भालू दिखने पर शोर मचाने और तुरंत वन विभाग को सूचना देने की भी अपील की गई।
बीती रात संयुक्त टीमों ने पाव, गुनियाला, सौडामगरा, जौरासी, बीणा सहित कई क्षेत्रों में रात्रि गश्त कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस दौरान केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह, उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा आनंद सिंह रावत, राजे सिंह नेगी, मोहन सिंह बर्तवाल, वन आरक्षी उमेद सिंह, अमित भंडारी, दिनेश सिंह सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे।
