Front Page

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में कुल 69 प्रतिशत रही उपस्थिति

देहरादून। नकल माफिया की धरपकड़ के बीच 894 पदों के लिए आयोजित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई। जिसमें कुल उपस्थिति 69.27 प्रतिशत रही, आयोग ने परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न होने का दावा किया है। जबकि उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ ने इस परीक्षा में भी पेपर लीक होने का आरोप लगाया है।

लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि रविवार को प्रदेश के 625 परीक्षा केंद्रों पर 11 से एक बजे के बीच परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 2.06 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 1,42,973 ने परीक्षा दी, जबकि 63,417 गैर हाजिर रहे। इस तरह कुल उपस्थिति 69.27 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है, आयोग एक सप्ताह के अंदर उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन उपलब्ध करा देगा।

एसटीएफ ने एक दिन पहले ही इस परीक्षा में नकल प्रयासों का भंडाफोड़ किया था। जिसमें आयोग ने 15 अभ्यर्थियों के पेपर खरीदने की जानकारी पुष्ट होने की बात करते हुए, कुछ के नाम भी सार्वजनिक किए थे। लेकिन आयोग के पास इसकी कोई अधिकारिक जानकारी पुलिस ने नहीं दी है। इसलिए संदिग्ध आरोपियों के पेपर देने या ना देने की जानकारी आयोग के पास नहीं है। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पूर्व में डिबार किए गए 106 पर आयोग तय प्रक्रिया के तहत पहले ही रोक लगा चुका है, नए आरोपियों की अभी जानकारी नहीं है।

इधर, परीक्षा समपन्न होने के तत्काल बाद उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पेपर लीक होने का दावा किया है। बॉबी पंवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रविवार को हुई वन आरक्षी परीक्षा का पेपर पहले ही हरिद्वार के एक गांव में अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था। उन्होंने कहा कि संघ इस संबंध में जल्द एसटीएफ से मिलेगा और आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!