अंकिता हत्याकाण्ड: गौचर में बंद सफल रहा
गौचर, 12 जनवरी (गुसाईं)। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्र में स्वतःस्फूर्त बंद रखा गया। केंद्रीय व्यापार संगठन द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद गौचर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
हालांकि कुछ व्यापारियों ने प्रारंभ में अपने प्रतिष्ठान खोले थे, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता अजय किशोर भंडारी, हरीश नयाल और महाबीर नेगी सहित अन्य लोगों ने उनसे मानवता की दृष्टि से समर्थन देने का आग्रह किया, जिसके बाद उन्होंने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
कुल मिलाकर क्षेत्र में बंद पूरी तरह सफल रहा।
