Front Page

बर्फबारी के बाद रौनक लौटी हिमालयी पर्यटन स्थलों पर

 

-औली से प्रकाश कपरूवाण-
लंबे इंतजार के बाद हुई बर्फबारी से सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर एक बार फिर रौनक लौट आई है। बर्फबारी के तुरंत बाद वीकेंड और गणतंत्र दिवस का अवकाश एक साथ पड़ने से तीन दिनों की छुट्टी का संयोग बना, जिसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटक विश्वविख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली की ओर उमड़ पड़े हैं।

बर्फबारी के बाद स्कीइंग प्रशिक्षण को लेकर जीएमवीएन ने भी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी ने बताया कि तीन दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए विभिन्न राज्यों से दस सदस्यीय दल रविवार देर सायं तक औली पहुंच रहा है, जिन्हें सोमवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनवरी माह के प्रारंभ में ही सात एवं चौदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए बुकिंग हो गई थी, लेकिन समय पर बर्फबारी न होने के कारण बुकिंग रद्द करनी पड़ी।

वीकेंड और गणतंत्र दिवस के अवकाश के साथ बर्फबारी के बाद बने खुशनुमा मौसम ने पर्यटकों को औली की वादियों में जमकर आनंद लेने का अवसर दिया है। बर्फबारी के बाद औली सहित अन्य पर्यटन स्थलों से जुड़े पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।

पर्यटन व्यवसायी अनिल सकलानी का कहना है कि आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के प्रारंभ में ही बर्फबारी की उम्मीद रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। बर्फबारी के लिए पूजा-पाठ और मनौतियां तक मांगी गईं। देर से ही सही, पर्याप्त बर्फबारी होने से अब पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे पर्यटन पर निर्भर छोटे-बड़े सभी व्यवसायियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!