क्षेत्रीय समाचार

किसन सक्सेना के निधन से गौचर के व्यापारियों में शोक

गौचर, 25 मार्च(गुसाईं) । गौचर के व्यापारी किसन सक्सेना के निधन पर क्षेत्र के व्यापारियों ने गहरा दुःख प्रकट किया है। मूल रूप से ऋषिकेश के रहने वाले किसन सक्सेना वर्षों से गौचर में व्यापार के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे थे।

नव्वे के दशक में जब पहाड़ों में पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित फास्ट फूड का प्रचलन शुरू हुआ तो सबसे पहले उन्होंने अपने बड़े भाई के माध्यम से चावमीन बेचनी शुरू की तब उनकी दुकान को पटेल चावमीन के नाम से भी जाना जाता था। अब वे अन्नपूर्णा के नाम से होटल व्यवसाय चला रहे थे।

उनकी उम्र 55 साल के आसपास थी। रविवार देर रात हृदय गति रुक जाने से उना निधन हो गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट, विजय प्रसाद डिमरी, विपुल रावत, सुनील पंवार, खुशाल सिंह असवाल, त्रिभुवन भंडारी,के अलावा पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी,गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी आदि ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने बताया कि मंगलवार को उनके शोक में सुबह नौ बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!