मास्टर प्लान प्रभावित बद्रीनाथ के व्यापारी मिले सीएम धामी से और बतायीं समस्याएं
बद्रीनाथ /जोशीमठ,01जून (कपरूवाण) । बद्रीनाथ मास्टर प्लान से प्रभावित ब्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन दिया। जोशीमठ आपदा प्रभावित मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के पदाधिकारियों ने भी सीएम से मुलाक़ात की।
ब्यापार संघ बद्रीनाथ के अध्यक्ष जसबीर सिंह एवं महामंत्री बीरेंद्र दत्त के नेतृत्व मे मिले ब्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा सही विस्थापन नीति नहीं बनाये जाने से ब्यापारी बेहद परेशान हैं।
मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन मे ब्यापारियों के लिए सही विस्थापन नीति बनाये जाने, ब्यापारियों को उनके कारोबार के अनुसार अलग अलग श्रेणी मे रखने, ब्यापारियों के कारोबार के अनुसार ही भविष्य मे पक्की दुकाने उन्ही को आवंटित किए जाने, साकेत चौक मार्ग से यात्रियों को तप्तकुंड जाने से वंचित किया जा रहा है, साकेत चौक वाले मार्ग को यात्रियों के लिए खोले जाने, देवलोक चौक से सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस तक नियम विरुद्ध बनाई गई आस्थाई दुकानों को अन्यत्र सिफ्ट करने, तथा बद्रीनाथ मे अब तक आवंटित हुई अस्थाई दुकानों की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग की गई है।
इधर जोशीमठ आपदा प्रभावित मूल निवास स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष पूर्व धर्मधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल के नेतृत्व मे संगठन के पदाधिकारियों ने भी सीएम से मुलाकात कर उनके द्वारा 4जून के बाद संगठन के पदाधिकारियों को सम्मलित करते हुए कमेटी का गठन करने के आश्वासन का स्मरण कराते हुए 4जून के बाद कमेटी गठन करते हुए जोशीमठ के ट्रीटमेंट सहित सभी लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मूल निवास स्वाभिमान संगठन के सचिव समीर डिमरी, कोषाध्यक्ष राजेश भट्ट, बीकेटीसी सदस्य भाष्कर डिमरी, पूर्व सभासद अमित सती भाजपा जोशीमठ नगर मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान व पूर्व नगर महामंत्री प्रवेश डिमरी आदि प्रमुख थे।