आपदा/दुर्घटना

बद्रीनाथ मास्टर प्लान : व्यापारियों के पुनर्वास एवं विस्थापन पर गंभीर मंथन

 

गोपेश्वर-चमोली, 01 अक्टूबर (कपरूवाण) । उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में श्री बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रभावित होने वाले स्थानीय व्यापारियों एवं व्यवसायियों के पुनर्वास और विस्थापन से जुड़े विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली द्वारा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति की बैठक बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय व्यापारियों और व्यवसायियों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए संतुलित एवं व्यवहारिक समाधान निकालने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि लगभग दो घंटे चली बैठक में समिति ने एक प्रारंभिक खाका तैयार किया है, जिसके तकनीकी पहलुओं पर चर्चा के बाद परामर्श जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि व्यापारियों और व्यवसायियों के सुझावों तथा वास्तविक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए समिति शीघ्र ही ठोस प्रस्ताव तैयार करेगी। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर प्रभावित हितधारकों की अपेक्षाओं और सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया जाएगा। इन सुझावों को शामिल कर पुनर्वास योजना को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता (पीआईयू) लोक निर्माण विभाग बद्रीनाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुनील पुरोहित तथा सहायक अभियंता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण चमोली सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!