पोखरी बाजार में गन्दगी को लेकर व्यापारियों ने नगर अधिकारी से की शिकायत
पोखरी, 25 मई ( राणा) । बाजार की उचित साफ सफाई न होने तथा भवन कर और ब्यापार कर के बढ़े हुए बिलों को लेकर नाराज ब्यापारियो ने शनिवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में व्यापारियों ने शानुवार को अधिशासी अधिकारी से मिल कर नागरिक सुविधाओं की दुर्दशा पर रोष जताते हुए उन्हे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया कि नगर पंचायत द्बारा बाजार में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है । जिस कारण जगह जगह गंदगी पड़ी हुई है । गर्मियों का मौसम होने के कारण इस गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है । बाजार की साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाय ब्यापारियो द्बारा नगर पंचायत को बराबर टैक्स दिया जाता है ।
व्यापारियों की यह भी शिकायत थी कि उनके भवन कर और ब्यापार कर के बिल नगर पंचायत द्बारा बढ़ा चढ़ा कर दिए गये उनमें तत्काल संशोधन किए जाय जिससे ब्यापारी इन बिलों का भुगतान कर सके।
वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर द्बारा ब्यापारियो को आश्वासन दिया गया कि बाजार की साफ सफाई की तत्काल उचित ब्यवस्था की जायेगी तथा भवन कर और ब्यापार कर के बिलों की समीक्षा कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञापन देने वालों में ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी , सन्तोष चौधरी,दीपक चौधरी, रमेश चौधरी, विष्णु प्रसाद चमोला,कुंवर सिंह चौधरी, जितेंद्र सती,महिंदर पंत, जितेंद्र नेगी एवं द्बारिका प्रसाद थपलियाल शामिल थे।